जिले के लिये बड़ी उपलब्धि की बात यह हैं कि झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना के सैम्पल की टेस्टिंग के लिए ऑटोमेटिक मशीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं।
खास बात यह हैं कि इस मशीन से सैम्पल जांच का समय काफी कम हो जाएगा पहले एक सैम्पल की जांच के लिए औसतन चार से पांच घँटे लगते थे वो समय अब महज एक से डेढ़ घंटे हो जाएगा।
राजस्थान सरकार द्वारा जर्मनी से राज्य के लिए दो आर एन ए ऑटोमेटिक मशीन मंगवाई गयी थी। जिसमे से एक एसएमएस अस्पताल जयपुर को दी गयी हैं और एक झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल को दी गयी हैं।
पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि इस मशीन के आने से जिले व आसपास के क्षेत्र से ज्यादा सैम्पल लिए जा सकेंगे।जिससे संक्रमण का खतरा कम होगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।