-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं समाचार (टमकोर) , लोग पीने के पानी को तरस रहें हैं, और विभाग बहा रहा हैं हजारो लीटर पानी व्यर्थ।

झुंझुनूं समाचार (टमकोर) , लोग पीने के पानी को तरस रहें हैं ,और विभाग की अनदेखी से बह रहा हैं हजारो लीटर पानी व्यर्थ।


मलसीसर उपखंड क्षेत्र के गांव टमकोर में सरकारी अस्पताल के पास जलदाय विभाग की जल आपूर्ति लाइन से पिछले कुछ दिनों से रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं वहीं वार्ड वासी पीने के पानी को तरस रहें है। इस संदर्भ में विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया गया परन्तु इस शिकायत के उत्तर में उन्होंने कोई उचित कार्यवाही नही की।
 शिकायत के बावजूद विभाग की अनदेखी के कारण हजारों लीटर पीने का पानी रोड पर व्यर्थ बह रहा है, ओर वार्ड वासियो को विभाग की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं।



क्षेत्र में जलदाय विभाग की दिन-ब-दिन बड़ी लापरवाहियां सामने आ रही हैं इस से पहले गाँव के वार्ड न सात में वार्डवासियों ने जलापूर्ति से परेशान होकर पाईप लाईन को खोदा तो पानी की लाईन को ब्लॉक कर चार इंच से एक इंच बनाया गया हुआ पाया गया। जिसके विरोध में विभाग ने अपनी गलती मान उसको ठीक किया, इसके बावजूद भी ठीक की गई हुई लाइन में पानी का रिसाव जारी हैं।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code