-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनू जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जंगिड एक अधिकारी भी ओर एक सिंगर भी।

झुंझुनूं समाचार में आज पेश हैं एक ऐसा व्यक्तित्व जो एक जिला अधिकारी भी हैं और साथ ही एक गायकार भी हैं। आज हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिला परिवहन अधिकारी डॉक्टर मक्खन लाल जांगिड़ की।

हर व्यक्ति में कोई ना कोई हुनर होता है, लेकिन वो हुनर काम की व्यस्तता के चलते दबकर भी रह जाता है और कई लोग उसी हुनर को अपना कॅरिअर भी बना लेते हैं, लेकिन इन सबके बीच झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ अलग ही तरह से अपने शौक और हुनर को बतौर संदेश समाज में ले जा रहे है।

जंगिड द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक गाना गाया था जो लोगो द्वारा बड़ा पसंद किया गया था और अब भारत माता को धन्यवाद देने के लिए भारत के जवानों को समर्पित देश भक्ति गीत गया हैं। गीत को देखने व सुनने के लिए यूट्यूब लिंक पर जाएं।




जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ द्वारा गाए गए इस गीत को लॉन्चिंग के बाद से ही खूब पंसद किया जा रहा है. गीत के बोल ‘थैंक्यू, थैंक्यू मदर इंडिया, जिसने मुझे जन्म दिया‘ है. जांगिड़ का कहना है कि उन्हें सिंगिंग का बचपन से ही शौक है, परन्तु अब वे अपना हुनर लोगों के सामने पेश कर रहे हैं. यह उनका दूसरा ही सॉन्ग है जिसकी लॉन्चिंग की गई है.


मक्खन लाल जांगिड़ वर्तमान में झुंझुनूं के जिला परिवहन अधिकारी हैं और मूलतः सीकर जिले के रहने वाले है। जंगिड ने पहले भी कोरोना के लिए एक गाना निकाला था जो बड़ा चर्चित रहा था।
जांगिड़ का गाने का शौक़ बचपन का हैं पर कोई बड़ा मौका नही मिला तो अपने सपनों को पंख लगाकर एक अधिकारी तक कि पोस्ट पर पहुंचे। और अब कर रहे हैं अपना सपना पूरा।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code