झुंझुनू समाचार(झुंझुनूं),
निजीकरण के विरोध में विद्युत व परिवहन निगम के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन।
अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय झुंझुनू परिसर में केंद्रीय भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर औद्योगिक इकाइयों द्वारा सरकार जगाओ सप्ताह 24 जुलाई से 30 जुलाई प्रारंभ किया है ,इसके अंतर्गत आज उद्योग विद्युत निगम व राजस्थान परिवहन निगम कर्मचारी फेडरेशन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम से विद्युत की समस्याओं का ज्ञापन भी जिला कलक्टर के माध्यम से भेजा ।
इसमें मुख्य मांगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं नौकरी देना श्रम कानूनों का निलंबन रद्द करना लंबित मजदूरी का भुगतान आक्रामक निजी करण के अंतर्गत रेलवे और रक्षा का निजीकरण राजस्थान में विशेषकर विद्युत का निजीकरण विभिन्न नामों से किया जा रहा है ,जैसे फ्रेंचाइजी एमबीसी एफआरटीबी एलआरपी आदि रोडवेज का निजीकरण लाभ के रूटों पर प्राइवेट वाहनों को चलाना तथा कोरोना के तहत विद्युत निगम वह रोडवेज के कर्मचारियों का स्थगित वेतन वापस दिलाने विद्युत निगम में ठेका प्रथा बंद की जावे ।विद्युत बिल 2020 को मजदूर संघ से वार्ता कर बनाया जाए सार्वजनिक संपत्तियों को निजी पूंजी पतियों को ओने पौने दामो पर बेचा जा रहा है को तुरंत रोका जावे आदि मुख्य मांगों है।
इस अवसर पर अजमेर डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौर ने बताया की कोई भी सरकार हो सभी कर्मचारी विरोधी है तथा सार्वजनिक उपक्रमों की जनता की कमाई की संपत्तियों को बेच रही है जिसका भारतीय मजदूर संघ विरोध करता है । इस अवसर पर राजस्थान परिवहन निगम अध्यक्ष सज्जन सिंह जानू, महामंत्री भंवर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष राजेश जानू, संयुक्त सचिव सुरेश जाट ,नरेंद्र कुमार, अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह तवर ,जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह ,संयुक्त महामंत्री सुनील बुगालिया ,नरेश स्वामी, राजेंद्र योगी ,राकेश मीणा ,सत्यवीर सिंह, फूला राम कुमावत ,संदीप धाबाई ,हरकेश सैनी ,राजेंद्र सैनी ,द्वारका प्रसाद ,ज्ञान प्रकाश सैनी ,प्रवीण कुमार ,सुनील ईशरवाल ,विशाल कर्णावत, अनिल सिंह शेखावत ,महेश शर्मा ,संजय गिनोलिया आदि उपस्थित हुए ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।