-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

गोरक्षा दल खेतड़ी ने पकड़ा 40 गोवंश से भरा ट्रक।

गौ रक्षा दल खेतड़ी और गौ रक्षा दल नांगल चौधरी ने पकड़ा 40 गोवंश से भरा ट्रक।

कल रात्रि को टीम खेतड़ी को सूचना मिली के कुछ गौ तस्कर गौ वंशो को गौ कसी के लिए लेकर जा रहे हैं सूचना सही पाकर टीम ने नांगल चौधरी टीम की सहायता से  नाकाबंदी  कि और और काफी दूर तक ट्रक का पीछा किया। ट्रक वाले ने गाड़ी को टक्कर मारने कि कोशिश की लेकिन काफी मशक्कत के बाद ट्रक को पकड़ा जिसमे  40 गौ वंश थे।
 1 गौ तस्करों को पकड़ा  और 2 गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले और गौ वंश को नांगल चौधरी गौ शाला में पहुंचाया गया इस मौके पर टीम खेतड़ी गौ रक्षा दल से आशीष सैनी ,वीरेंद्र कुमार संजय नगर से विक्रम सिंह ,रमेश गुर्जर और उनके साथी  टीम नांगल चौधरी से नवनीत ,गौतम और अन्य उनके साथी तथा बजरंग दल नारनौल से राहुल और उनकी आदि  मौजूद थे।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code