-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में शहीद गजराज सिंह निर्बाण के स्मारक पर लगाया जाएगा आधा किलोग्राम चांदी निर्मित छत्र, 29 जुलाई को पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाएंगे ।

मलसीसर में शहीद गजराज सिंह निर्बाण के मस्तक पर सुशोभित होगा आधा किलोग्राम चांदी निर्मित छत्र, 29 जुलाई को पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाएंगे ।



मलसीसर । भारतमाता की रक्षा करते हुए  अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद गजराज सिंह निर्बाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इस अवसर पर पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम की ओर से आधा किलोग्राम चांदी निर्मित छत्र प्रतिष्ठित किया जाएगा । जिलेभर में यह एक मलसीसर से  गौरवशाली परम्परा का आगाज होगा । हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यह केवल पुण्यतिथि पर ही प्रतिष्ठित होगा । मलसीसर तहसील के सामने स्थित भव्य शहीद स्मारक  अपनी स्थापत्य कला के लिए भी जाना जाता है वहीं शहीद प्रतिमा का अनावरण भी तत्कालीन महामहिम उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के द्वारा किया गया था । शहीद गजराज सिंह युवा मण्डल के अध्यक्ष राकेश चौमाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह "29 जुलाई, बुधवार को शाम पांच बजे अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।



यद्यपि  इस बार कोरोना महामारी के चलते  गवर्नमेंट  एडवाइजरी का पालन करते हुए  बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे । सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए सर्व समाज के लोग मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । उल्लेखनीय है कि गजराज सिंह की भारतीय सेना की 14 ग्रेनेडियर ग्रुप में नियुक्ति थी । 29 जुलाई 2000 में पीर पंजाल में तीन  आतंकवादियों से  मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादी आमने सामने के हमले में मारे गए लेकिन तीसरे  आतंकवादी ने भागकर  एक गड्ढे में छिपकर हमला किया जिससे गजराज सिंह को गोली लगी लेकिन घायल होने के बावजूद गजराज सिंह ने तीसरे आतंकवादी को भी मार गिराया था । गजराज सिंह के इस अद्भुत शौर्य को सलाम करते हुए थलसेना अध्यक्ष  एके पद्मनाभन ने 15 अगस्त  2000  को शहीद की माताजी श्रीमती सुरेश कंवर को महान बलिदान पदक भेंट कर सम्मानित किया था ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code