शहीद गजराज सिंह की 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
मलसीसर में कस्बे के अमर शहीद गजराज सिंह निर्बाण के शहादत दिवस पर कस्बेवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की । गौरतलब है कि आज के दिन ही 14 ग्रेनेडियर ग्रुप में तैनात गजराज सिंह पीर पंजाल में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे । शहीद गजराज सिंह युवा मण्डल के संयोजन में हुए कार्यक्रम में पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम ने शहीद प्रतिमा के मस्तक पर चांदी छत्र प्रतिष्ठित किया ।
इस अवसर पर चिरंजीलाल चौमाल, रतन लाल लाठ, नदीम चौहान, कैप्टन ताज मोहम्मद, डुंगरमल योगी, एडवोकेट विनोद गिल, पूर्व सरपंच विनोद कुमावत, ताराचंद जांगिड़, डाॅ पवन शर्मा, विष्णु शास्त्री, गोविंद सिंह निर्बाण,डाॅ अशोक शर्मा, निरजंन जाखोदिया राहुल सोनी सांखू वाले ,हेतराम खिचड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया, पवन चौमाल, परमेश्वर जाखोदिया, इमरान सिरोहा, सुभाष ढाका, मदन सिंह चौहान, जितेंद्र स्वामी, अंबिका बीएड कॉलेज निदेशक संतोष शर्मा, नौरंगलाल खोवाल, हनुमान फौजी साहब , भंवर सिंह निर्बाण, अरुण कौशिक,कपिल पारासर,अमित सिहाग, देवराज मीणा, मनीष केडिया, नवल लुहारुका, अर्जुनसिंह खिंची, महमूद खान ,कपिल चौमाल , मीडिया बंधुओं से असलम सिरोहा, जय सिंह भडिया, रमाकांत वर्मा ,रमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे । शहीद गजराज सिंह युवा मण्डल के अध्यक्ष राकेश चौमाल मीडिया बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते गवर्नमेंट एडवाइजरी का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किये जा सके । उन्होंने कहा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए सर्व समाज ने शहीद को बड़े आदर सम्मान से आज याद किया है। शहीद स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया । पैसिफिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ । शहीद की भुवासा की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।