झुंझुनूं समाचार, झुंझुनूं - हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा तुलसा लगे हुए गमले वितरण किए जाने का शुभारंभ सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर 20 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से चूना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस से किया गया था। जिसका वितरण आज लगातार तीसरे दिन भी जारी हैं संस्थान द्वारा 1000 गमले लगे तुलसी के पौधों का वितरण पूरे शहर में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि हर घर में तुलसा वितरण के लिए शहर के विभिन्न स्थानों एवं कांपलेक्स जिसमें श्रद्धा एंक्लेव, कमल हाइट्स, मोदी रोड, छावनी बाजार, नेहरू मार्केट, गांधी चौक अजंता होटल के पास एरिया सहित विभिन्न जगहों पर तुलसा लगे हुए गमले वितरण के पश्चात इस क्रम में 23 जुलाई को मुकुंद सदन शांता प्रेस के पास नागर पुरा मोहल्ला में तुलसा वितरण की गई इस अवसर पर सूर्यकांत टीबडा, प्रदीप मित्तल, गुड्डू डेढ़िया, विजय जोशी, आनंद टीबडा एवं कमलेश सहित अन्य जन उपस्थित थे
*आयुर्वेद में तुलसी का महत्व*
तुलसी को वेद में महौषधि बताया गया है, जिससे सभी रोगों का नाश होता है. यह एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टेरियल, एंटी-सेप्टिक व एंटी-वायरल है. इसे फ्लू, बुखार, जुकाम, खांसी, मलेरिया, जोड़ों का दर्द, ब्लड प्रेशर, सिरदर्द, पायरिया, हाइपरटेंशन आदि रोगों में लाभकारी बताया गया ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।