-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

बीदासर गांव में कलुयगी बेटे ने पिता को पत्थर से पिट-पिट कर उतारा मौत के घाट।


मलसीसर उपखण्ड के बिसाऊ थाना अंतर्गत बिदासर गांव के बजरंग लाल बुडानिया पुत्र हनुमान राम जाति जाट उम्र 62 वर्ष निवासी बीदासर के पुत्र संदीप कुमार ने ग्रह कलेश के चलते अपने पिता बजरंग लाल को पत्थर से कूट-कूट कर मौत के घाट उतार दिया। 

घटना की जानकारी बिसाऊ थाना अधिकारी कमलेश कुमार को दी गई। मौके पर वृताधिकारी ग्रामीण रोहिताश्व देवंदा व बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाब्ता पहुंचे । वहीँ धटना मोके की जांच फॉरेंसिक टीम से करवाई गई।

मृतक बजरंग लाल के दो पुत्र हैं। एक विदेश में रहता है व दूसरा आरोपी संदीप घर पर ही खेती बाड़ी का काम करता है। संदीप के एक छः माह का लड़का भी है। घटना रविवार सुबह 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बजरंग लाल गांव से दूर अपने खेत में ढाणी बनाकर रहता है । घर के अंदर बजरंग लाल का पुत्र व पुत्रवधू थे। मृतक बजरंग लाल का पुत्र संदीप कुमार घटना के बाद से फरार चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code