झुंझुनू पटवार संघ के जिला अध्यक्ष व टमकोर पटवारी होशियार सिंह खिचड़ के साथ मारपीट व हत्या का प्रयास करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया की दिनांक 7 मई को पटवारी होशियार सिंह की पत्नी सुमन देवी ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसका पति सिरियासर गांव में अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान आरोपी उसका देवर जयराम व उसके 8-10 साथी पिकअप में सवार होकर आए। पटवारी होशियार सिंह को पिकअप से टक्कर मारी जिससे उनका पैर टूट गया। फिर डंडों व कल्हाड़ी से हमला किया जिससे पटवारी के सर में गंभीर चोट आई। जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो आरोपी पहले से ही फरार हो गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा व डिप्टी ग्रामीण रोहिताश्व देवंदा के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आरोपी जयराम पुत्र चतरुराम को सांगानेर जयपुर से धारा 147 148 149 341 323 336 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी ने इस दौरान अपनी फरारी बेंगलुरु व जयपुर में काटी। आरोपी को 21 मई को न्यायालय में पेश कर पुलिस द्वारा रिमांड मंगा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।