मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में तेरापंथ के तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्मस्थली से मुख्य बाजार,बस स्टैंड होते हुए प्रज्ञा भवन तक रैली निकाली व महावीर स्वामी के जीवन पर गीतिका के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रज्ञा भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में साध्वी सुरजप्रभा ,साध्वी डॉ लावण्य यशा, साध्वी सोमश्री,साध्वी नैतिकप्रभा का सानिध्य मिला। साध्वी सुरजप्रभा ने भगवान महावीर के नैतिक मूल्यों व आदर्शो के बारे में बताया। वही साध्वी डॉ लावण्य यशा ने भगवान महावीर का जीवन परिचय देते हुए उनके अवदान व पंचशील के सिद्धांत सत्य,अहिंसा, अपरिग्रह,अस्तेय व ब्रह्मचर्य को जीवन मे उतरने का बल दिया। उन्होंने कहा कि महावीर को खोजो मत बल्कि महावीर बनो।
इस कार्यक्रम में विमल चोरड़िया, प्रिंसिपल लोकेश तिवाड़ी,अनिल चोरड़िया,मेघराज कोठारी, शिवशंकर आर्य,विकास स्वामी,अरुणा नाहटा,निर्मला कोठारी,मनोज सिंगला, राकेश दायमा, प्रमोद कुमावत सहित समाज के श्रावक व श्राविकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया मोहन ने किया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।