समाज की शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस कारण मुस्लिम तेली समाज के विकास को बढ़ावा देने के लिए तेली विकास बोर्ड के गठन करने की आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश में समाज काफी पिछड़ चुका है। समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़कर प्रदेश में अन्य पिछड़े हुए समाज के विकास की तरह सरकार की ओर से बनाए गए बोर्ड जैसे माटीकला बोर्ड ,केशकला बोर्ड, मेवात कला बोर्ड, देवनारायण आयोग आदि की तर्ज पर मुस्लिम तेली आयोग का गठन किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन के दौरान मुस्लिम तेली नवयुवक मंडल के रुस्तम अली सिरोहा, मोहम्मद इसहाक सिरोहा, अनवर सिरोहा, इमरान सिरोहा, रहमान सिरोहा, मोहम्मद अनवर, अब्दुल मजीद, सैयद सिरोहा, इमरान देवड़ा, साबिर देवड़ा,जाकिर देवड़ा सहित तेली समाज के कई युवा मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।