-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में आयोजित हुआ फाल्गुन महोत्सव पिछले 36 वर्षों से लगातार जीवंत हैं संस्कृति।

टमकोर में आयोजित हुआ फाल्गुन महोत्सव पिछले 36 वर्षों से लगातार जीवंत हैं संस्कृति।

होली का त्योहार अपने आप मे आपसी प्रेम और सौहार्द्र का त्यौहार हैं। इस त्यौहार पर हर कोई फाल्गुनी रंग में रंग जाता है। शेखावटी में विशेष तौर से चंग,धमाल ओर गींदड़ के रंग में हर कोई रंग जाता है । यह रंग ऐसा होता हैं जहाँ हर धर्म,समाज व जाती के लोग अपने आप को होली का रसिया बना लेते हैं।


(कार्यक्रम की सम्पूर्ण कवरेज देखें इस वीडियो में)


इसी क्रम में टमकोर में लगातार 36 वर्षो से आयोजित होने वाले फाल्गुन महोत्सव का आयोजन रविवार को मखरिया गेस्ट हाउस में हुआ। इस कार्यक्रम में आठ गांवो की टीमो ने भाग लिया। जिसमे सभी टीमों ने अपनी प्रस्तुति चंग ओर धमाल पर दी। जिसमे प्रथम स्थान बांय व भनीण दोनों को दिया गया व सात्यु को द्वितीय व तृतीय स्थान करनपुरा की टीम को दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि महेश मखरिया, सुनील स्योराण व आयोजक समिति के सदस्यों ने टीमो को नकद पुरस्कार देकर पुरिस्कृत किया। इस प्रतियोगिता का आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने लुफ्त लिया। होलि के अवसर पर लगातार यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होती है। जिसमे आसपास की टीमें धमाल व चंग पर अपनी कला की प्रस्तुति देती हैं। टीमों में बांसुरी वादक, महरी व स्वांग करने वाले को भी पुरस्कार दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code