-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में हिन्दू नववर्ष व रामनवमी के उपलक्ष्य पर 28 मार्च को आयोजित होगी विशाल भगवा रैली।


मलसीसर कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष पर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा दिनांक 28 मार्च 2023 को सांय 3:00 बजे बाबा बचन गिरी जी महाराज की कुटिया सादुलपुर बाईपास से निकाली जाएगी।
 आयोजन समिति विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि इस विशाल शोभायात्रा में 551 भगवा निशांन होंगे।
वही उत्तर प्रदेश की भटनागर नृत्य कला पार्टी द्वारा शानदार मनमोहक धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें  राधा कृष्ण,शिव पार्वती ,हनुमान आदि विशेष रहेंगे। साथ ही श्री नवलगढ़ व्यामशाला द्वारा अखाड़े की प्रस्तुतियां दी जाएगी । यह शोभायात्रा पूरे कस्बे में भृमण करेगी। वही 1 अप्रैल को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जो सांय 8:30 बजे गणगौरी चौक मलसीसर पर आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में कवि राधिका,विवेक पारीक, वेद दाधीच, हरीश हिंदुस्तानी, महेश डागा आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code