इस दौरान बिना अनुमति जुलूस, सभा,शोभायात्रा, धरना,प्रदर्शन, रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 तक डीजे एवं आतिशबाजी इत्यादि पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में पुलिस बल को छोड़कर कोई भी सामान्य व्यक्ति धारदार हथियार या अग्नियास्त्र प्रयोग नहीं कर सकेगा ।
धार्मिक भावना भड़काने वाले गाने,भाषण व ओडियो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध । किसी के इच्छा के खिलाफ रंग-गुलाल नही लगा सकेंगे, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर भी रंग-गुलाल से खराब करना दण्डनीय रहेगा।
आगामी होली, शबे-बारात, रामनवमी एवं ईद के त्यौहार पर सामान्य व्यक्ति द्वारा अग्नि पटाखे ,बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी नहीं की जाएगी । उक्त दिशा निर्देश का उलंघन करने पर धारा 188 के व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।