टमकोर में शुरू हुआ वृहद वृक्षारोपण अभियान।
मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में रविवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू हुआ। टमकोर निवासी एवं कोलकाता प्रवासी समाजसेवी व भामाशाह रणजीत सिंह कोठारी के आर्थिक सौजन्य से गांव में लगभग 600 पौधे मय ट्री गार्ड के साथ लगाए जाएंगे । रविवार को वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत मिठाना जोड़ा स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर मैं महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल लोकेश तिवारी व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सांवरमल स्वामी, प्रेमचंद जांगिड़ के कर कमलों से वृक्ष लगाकर शुरुआत की गयी।
इस मौके पर प्रेमचंद जांगिड़ ने भामाशाह रणजीत कोठारी को महाप्रज्ञ जन्मभूमि का सच्चा सेवक बताया । जानकारी देते हुए बताया कि टमकोर में सार्वजनिक जगहों व गांव के आसपास की रोड के दोनों किनारों पर इन वृक्षों को लगाया जाएगा ताकि आसपास के क्षेत्र को हरा भरा व छायादार बनाया जा सके। इस मौके पर प्रिंसिपल लोकेश तिवाड़ी,प्रेमचंद जांगिड़,सांवरमल स्वामी,नरेश गोदारा,विकास स्वामी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।