-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में आयोजित हुआ क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित।


मलसीसर में विशाल प्रतिभा समारोह का हुआ आयोजन। कस्बे के लोहारूका गेस्ट हाउस में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह व राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को लेखन सामग्री भेंट की गई । कार्यक्रम श्याम सेवा समिति व अग्रवाल सेवा समिति के संयोजन में श्री बेनी प्रसाद लोहारूका सोसियल वेलफेयर ट्रस्ट मुंबई,ज्वाला प्रसाद शुभकरण हाकिम परिवार मलसीसर व श्री नंदकिशोर गौतम कुमार तुलस्यान के सौजन्य से हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम साधु राम जाट व अध्यक्षता घनश्याम गोयल उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग ने की। विशिष्ट अतिथि सीए मनीष अग्रवाल, श्रवण कुमार केजडीवाल व सरपंच ताराचंद जांगिड़ थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति ने अभिनंदन किया।
(कार्यक्रम का वीडियो)
 समारोह में आनंद एकेडमी दसवीं कक्षा की मलसीसर टॉपर छात्रा मनीषा कुमारी ,पेसिफिक इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं साइंस ब्लॉक टॉपर छात्र सचिन कुमार ,आदर्श बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कॉमर्स संकाय टॉपर नेहा कुमारी व टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कला संकाय मलसीसर टॉपर छात्रा आरती खत्री तथा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानते हुए रामलाल शिक्षण संस्थान की 12वी आर्ट्स में राजस्थान टॉपर छात्रा सोहा अली खान व मलसीसर के छात्र पुलकित केडिया द्वारा कॉमर्स संकाय में ब्लॉक टॉपर रहने पर प्रत्येक स्टूडेंट को ₹11000 नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीवी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं को मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन हेतु ₹11000 देकर पुरस्कृत किया गया। वहीँ गत सत्र में 85% या उससे अधिक अंकों वाले बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को 1100 का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।

 उपरोक्त स्कूलों के अलावा संत श्री नंद लाल स्मृति बाल विद्या मंदिर, मलसीसर पब्लिक स्कूल, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,एलबीएस स्कूल व नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चो को भी सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम की बड़ी उपलब्धि पैसिफिक इंटरनेशनल स्कूल की रही जिसमे 46 में से 23 मेघावी छात्र-छात्रा इसी विद्यालय से रहे।
समारोह में राजकीय विद्यालयों के 206 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई जिनमें स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री व लेखन सामग्री भेंट की गई । कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, अग्रवाल समाज सेवा समिति के सचिव रतनलाल लाठ, श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ मधु शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह शेखावत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code