-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर के स्वामी परिवार ने अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर 400 वृक्षों का वितरण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

 टमकोर के स्वामी परिवार ने एक अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


 स्वामी परिवार ने अपनी माता जी की तृतीय पुण्यतिथि पर गांव की गांव के विभिन्न सरकारी संस्थानों व घरों में 400 पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यापक तनसुख स्वामी ने बताया कि हमारी माता जी स्वर्गीय द्रोपती देवी धर्मपत्नी श्री सांवरमल स्वामी की तृतीय पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण व वर्षा ऋतु को को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधों का वितरण किया गया। 

गांव में स्थित चारों राजकीय विद्यालयों ,श्री विष्णु गौशाला के परिसर व आस-पास के मोहल्लों में वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर सुरेश  स्वामी, विकास स्वामी, पंकज स्वामी,दलीप सिंह,सोनू झुरिया सहित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद चाहर, महेंद्र शर्मा, सत्यवीर कड़वासरा, मूलचंद झाझड़िया, मदनलाल, मुनेश, भंवरी, रामावतार, संजय शर्मा, विक्रम , मुकेश कुमार, जाकिर हुसैन ,प्रतापसिह ,ज्योत्स्ना ,मुकेश सैनी ,प्रह्लाद योगी,निशा स्वामी आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code