मलसीसर बकस्बे के उपखंड मुख्यालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पर शहीद गजराज सिंह निर्वाण की 22 वी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।समारोह के मुख्य अतिथि मंडावा विधायक रीटा चौधरी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की।
कार्यक्रम में शहीद परिवार से शहीद गजराज सिंह के छोटे भाई भवानी सिंह, शहीद की माता सुरेश कंवर व अतिथियों सहित उपस्थित कस्बे के गणमान्य लोग ने शहीद गजराज सिंह निर्माण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की।
मुख्य अतिथि विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि देश के युवाओं में सेवा का जज्बा होना आवश्यक है इसके लिए वह शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें। शहीद आज हमारे समाज के गौरव हैं,इनका बलिदान सर्वोपरि हैं।
समारोह के आयोजक शहीद गजराज सिंह निर्वाण युवा मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार चौमाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान पैसिफिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत प्रस्तुत किया। इस दौरान अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पुनिया,अलसीसर कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुशील खीचड़, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम,सलीम सिगड़ी, चिरंजीलाल चौमाल,सुशील शर्मा, सुरेंद्र सिंह भाटी,उषा कौशिक,भवानी सिंह शेखावत,लक्ष्मीकांत,सुशील जांगिड़ सहित कस्बे के लोगों उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।