-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

माँ की ममता पाठशाला में पहुँच कर एनएसयूआई छात्र नेता मोहित जनेवा ने मनाया जन्मदिवस।

 

एनएसयूआई छात्र नेता युवा संघर्ष समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष मोहित  जेनेवा ने रविवार को अपना जन्म दिवस झुंझुनूं स्थित मां की ममता पाठशाला में बच्चों के साथ केक काटकर, फल वितरण कर व वृक्षारोपण कर मनाया।

 इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निखिल चौधरी, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष अंकित चौधरी ,मनीष कुमार ,आर्यन,अंकित कुमार आदि युवा उपस्थित रहे। मां की ममता पाठशाला से ममता सेवा समिति झुंझुनू की संचालक सुमन चौधरी ने बताया कि पाठशाला में झुग्गी झोपड़ी के बच्चे पढ़ते हैं जिनका जीवन अभावग्रस्त हैं। पाठशाला में एनएसयूआई के मोहित जेनेवा ने अपना जन्मदिवस बच्चों के बीच मना कर एक नया सन्देश दिया हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code