मलसीसर थाना में शनिवार को एक महिला ने अपने पति के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
मुकेश पत्नी मदन लाल जाति मीणा निवासी लुट्टू ने लिखित में रिपोर्ट देकर जानकारी दी है ,कि मेरा पति मदनलाल पुत्र स्वर्गीय अर्जुन राम जाति मीणा उम्र 47 वर्ष निवासी लुट्टू। जो कि मलसीसर में प्लास्टिक की फैक्ट्री में काम करता था। जो 18 मई को तबीयत खराब होने के कारण हमारे गांव के ही साथ में काम करने वाले रमेश शर्मा के साथ मलसीसर में चिकित्सालय में लेकर गया था।
वहां से स्टाफ ने मरीज का आधार कार्ड मांगा तो रमेश शर्मा मदन को हॉस्पिटल में छोड़कर मकान पर से मदन का आधार कार्ड देने गया। जब रमेश वापस आया तो हॉस्पिटल में मदनलाल नहीं मिला। रमेश ने वहां के स्टाफ से मदनलाल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह तो तुम्हारे पीछे पीछे ही चला गया था । उसके बाद से ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस थाने में जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।