-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में अचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम वृक्षारोपण व गौसेवा के साथ हुआ शुरू।

 अचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ शुरू ।

जैन तेरापंथ धर्म संघ के दसवें गुरु आचार्य श्री महाप्रज्ञ के 103 वे जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का सोमवार सुबह 7:00 बजे शुभारंभ हुआ ।

इस अवसर पर टमकोर के जाने-माने उद्योगपति व भामाशाह रणजीत सिंह कोठारी व उनके बड़े भाई विजय सिंह कोठारी ने गोशाला में पहुंचकर गायों को गुड़ व एक गाड़ी चारा खिलाकर कार्यक्रम की का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर विमल चोरडिय़ा, अजित चोरडिय़ा, रणजीत छाजेड़, करनी सिंह,रतन लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सांयकालीन भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। मंगलवार को प्रातः 9 बजे से नेत्र चिकित्सा रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे नेत्र रोग संबंधित उपचार किया जाएगा। शिविर स्थल महात्मा महाप्रज्ञ चिकित्सालय टमकोर रहेगा । शिविर में सीकर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर नंदकिशोर टीबड़ा द्वारा व उनकी टीम द्वारा आंखों से सम्बंधित सभी बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

नेत्र चिकित्सा शिविर रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी अमरनाथ श्यामसुंदर जैन के द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। वहीं तीसरे दिन इस कार्यक्रम के तहत सरदार शहर आचार्य श्री महाप्रज्ञ समाधि स्थल व डिजिटल मियूजियम भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code