-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में हुआ इंडियन टूर एंड ट्रेवल्स व दीपिका बुटीक एंड सिलाई सेंटर का उद्घाटन।

 


मलसीसर में हुआ इंडियन टूर एंड ट्रेवल्स व दीपिका बुटीक एंड सिलाई सेंटर का उद्घाटन।

 मलसीसर के बाबा प्रेम गिरी मठ के पास स्थित बस स्टैंड मार्केट में इंडियन टूर एंड ट्रेवल्स व दीपिका बुटीक एंड सिलाई सेंटर का उद्घाटन बाबा प्रेम गिरी मठ के संत शस्त्र गिरी महाराज, राय माता मंदिर गंगियासर के महंत दशमी गिरी महाराज व पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खिचड़ ने किया ।

कार्यक्रम में मनीष शर्मा ने बताया कि हमारे यहां वीजा प्रिंट, इमीग्रेशन, एयर व रेल टिकट बनाई जाती है। किसी भी प्रकार की देश व विदेश से संबंधित टिकट के लिए संपर्क कर सकते है। साथ ही मलसीसर में आधुनिक बुटीक सेंटर व सिलाई सेंटर का उद्घाटन भी किया गया। जिसमें महिलाओं व युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण का कार्य सिखाया जाएगा ,साथ ही बुटीक पर डिजाइनर कपड़ों की सिलाई भी की जाएगी । इस मौके पर मलसीसर के सरपंच ताराचंद जांगिड़ ,मूलचंद गिल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code