मलसीसर कस्बे में गुरुवार को वार्ड नंबर 6 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व सर्व समाज के सौजन्य से शौर्य व पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन किया। वक्ताओं ने कहा महाराणा प्रताप के स्वाभिमानी व देश भक्ति से ओतप्रोत जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। जंगल मे रह कर ओर घास से बनी रोटी खाकर जीना स्वीकार किया लेकिन विदेशी आक्रांताओं की गुलामी को स्वीकार नही किया । वक्ताओं ने कहा भारतीय महापुरुषों का असली योगदान अब देश की नई पीढ़ी के सामने आ चुका है। इतिहासकारो द्वारा देश व देश के वीरों के इतिहास को तथ्यात्मक सबूत के साथ पेश किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एडवोकेट सिद्धार्थ शर्मा ने काव्य पाठ किय व पृथ्वी सिंह चारण में स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष भंवर सिंह निर्वाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया, पंडित विष्णु कांत शास्त्री ,सत्यनारायण मिश्रा, विशाल सिंह चौहान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार, सुनील छापरवाल, वीरेंद्र सिंह राणा ,गौतम नायक ,योगेश कुमावत ,लाला नायक, भरत सिंह चौहान, विक्रम सिंह पवार,संपत सिंह चौहान ,अशोक सिंह चौहान, करण सिंह निर्वाण,नटवर सिंह चौहान, शक्ति सिंह चौहान ,भवानी सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।