विश्व संत और शांति के दूत जैन तेरापंथ धर्म संघ के दसवें आचार्य व टमकोर के लाल आचार्य श्री महाप्रज्ञ का जन्मोत्सव 14 जून को महाप्रज्ञ जन्मस्थली में प्रातः सवा 5 बजे थाली बजाकर व मंगलगीत गा कर मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार रात्रि को महाप्रज्ञ जन्मस्थली पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंगलवार को नवनिर्मित महात्मा महाप्रज्ञ अस्पताल में आयोजित नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मलसीसर उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट व विशिष्ट अतिथि मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर ने किया। चिकित्सा शिविर में सीकर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नंदकिशोर टिबड़ा व उनकी टीम के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई ।
वही इस वर्ष टमकोर के अनमोल रत्न ओर विश्व संत आचार्य श्री महाप्रज्ञ के जन्मोत्सव पर महाप्रज्ञ सेवा संस्थान द्वारा दो विशिष्ट पुरस्कार शुरू किये गए। "टमकोर रत्न" व "टमकोर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" जो टमकोर के नागरिकों के लिए शुरू किए गए है ओर दोनों अवॉर्ड प्रत्येक वर्ष में 14 जून को टमकोर के रत्न आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी जन्मदिवस पर एक नागरिक को दिया जाएगा। इस वर्ष "टमकोर रत्न" विकास स्वामी पुत्र तनसुख स्वामी ओर "टमकोर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" उन्नति सैनी पुत्री गणपत राम सैनी को यह पुरस्कार महाप्रज्ञ सेवा संस्थान के माध्यम से एसडीएम साधुराम जाट,थानाधिकारी गोपाल सिंह,रिछपाल जैन, विमल चोरडिया व अजीत चोरडिया द्वारा प्रदान किया गया।
महात्मा महाप्रज्ञ चिकित्सालय में उत्तराखंड निवासी अमरनाथ जैन परिवार द्वारा आयोजित नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में 245 रोगियों की जांच कर निःशुल्क परामर्श व दवाएं वितरण की गई। 70 रोगियों को निःशुल्क चश्मे व 25रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। वही चिकित्सा शिविर में एसडीएम साधुराम जाट व थानाधिकारी गोपाल सिंह ने भी शिविर में अपनी आंखों की जांच करवाई। एसडीएम साधुराम जाट ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाप्रज्ञ जी बुद्धि और ज्ञान के विलक्षण व्यक्तित्व थे। इस तरह के सामाजिक सरोकार उनके जन्मदिवस पर आयोजित होने वाकई बड़ी बात है। वही थानाधिकारी गोपाल सिंह ने कहा कि आँखो की रोशनी प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है आज यह शिविर आयोजित कर भामाशाहों ने वाकई बड़ा पूण्य का काम किया है।
इस अवसर पर डॉ बी.आर कटारिया, डी एस अग्रवाल,सुभाष भंसाली,धनराज टांटिया,रणजीत छाजेड़,ताराचंद जैन, महेंद्र चोरडिया, बीट अधिकारी कॉन्स्टेबल रामनिवास, प्रवीण नाहटा,सुरेंद्र शर्मा,सुधीर जांगिड़,रतन लाल वर्मा,जमुना वर्मा,करणी सिंह शेखावत,रघुवीर धेतरवाल, धनराज धेतरवाल,नरेंद्र धेतरवाल,ओमप्रकाश सरोवा,कमलेश दायमा,प्रेमचंद जांगिड़,शिवशंकर आर्य,जुगलकिशोर दर्जी,रामरतन मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तनसुख राम रांका ने किया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।