टमकोर में डीजे ओर घोड़ी पर बिठा कर निकली बेटियों की बनोरी।
टमकोर में प्रजापत समाज में शादी के अवसर पर बेटी सुलोचना ओर विद्या की डीजे के साथ घोड़ी पर बिठा कर बनोरी निकली गयी। जिसमे परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गा कर डीजे पर नृत्य किया। बेटियों के पिता जयचंद लाल प्रजापत ने बताया कि आज के समाज मे बेटियां बेटो से कम नही है, हर प्रकार से बेटियां समाज मे बेटो से भी आगे निकल रही हैं ओर हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं।पिता ने बताया कि बड़ी बेटी सुलोचना डबल एमए हैं वही विद्या ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैं।
इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार घोडीवाल ने बताया कि समाज मे बेटियों को लेकर जागरूकता आ रही हैं जिसका परिणाम हैं कि आज हर कोई अपनी बेटी को पूरा अवसर दे रहे हैं बेटो की बराबरी का। बेटियां भी अपनी पढ़ाई - लिखाई के दम पर समाज मे अपना ओर परिवार का नाम ऊंचा कर रही हैं। इस अवसर पर चोथुराम, महावीर प्रसाद,भूराराम,राजकुमार, सुमेर, राकेश,विश्वनाथ सहित पूरा परिवार,रिस्तेदार व समाज उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।