मलसीसर थाने में राज्य में बढ़ रही साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव को लेकर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था को लेकर मलसीसर थाने में आयोजित हुई सीएलजी बैठक।
गुरुवार को थाना प्रभारी एएसआई महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गयी। जिसमे प्रदेश भर में हो रही साम्प्रदायिक घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को बिगड़ने का काम किया जाता है तो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दी जाए। इसी तहत बचपन बचाओ आंदोलन के तहत बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी करने वाले व कराने वालों की जानकारी भी थाने में उपलब्ध करवाई जाए ताकि बाल अधिकारों के हनन को रोका जाएं।
(बैठक का वीडियो)
इस बैठक में संतोष हाकिम,चिरंजीलाल चौमाल,सुधीर जांगिड़,रघुवीर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सीएलजी मेंबर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।