मलसीसर के बाबा प्रेम गिरी मठ के महंत बाबा बच्चन गिरी जी महाराज की बगीची व शिव लहरी हनुमान जी मंदिर में आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।
गौरतलब है अतिक्रमण को लेकर इस भूमि पर विवाद चल रहा है। जिसमें मठ प्रतिनिधि बाबा शस्त्र गिरी महाराज, विभिन्न सामाजिक संगठनो व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत, एसडीएम व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था । जिसमे बताया गया कि बागा पड़ता कि ढाणी निवासी दुलीचंद पुत्र गुरूदयाल ने इस भूमि पर अतिक्रमण कर रखा हैं। जिसको जल्द से जल्द खाली करवाने की बात कही गयी हैं।
इसी बीच आज मंगलवार को बगीची में आयोजित सुंदरकांड पाठ में प्यारेलाल ढूकिया, पूर्व प्रधान सुशीला सिगड़ा, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खिचड़, कृष्ण कुमार जानू, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, पूर्व सरपंच विनोद कुमार प्रजापति,कपिल जांगिड़,पवन चौमाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया सहित बजरंग दल,करणी सेना व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता व ग्रामीणों ने हनुमान जी के दर्शन कर सुंदरकांड पाठ में भाग लिया। इस पाठ व प्रसाद का आयोजन कस्बे में स्थित पैसिफिक स्कूल के संचालक सुशील शर्मा व इंदू शर्मा के द्वारा करवाया गया। सुंदरकांड पाठ कस्बे के जाने माने पंडित महेश परासर व विष्णुकांत शाश्त्री के मुखारविंद से किया गया।
वही शस्त्र गिरी महाराज ने बताया कि 7 जून, मंगलवार सुबह 9:15 बजे पर मुख्य बाजार स्थित बाबा प्रेमगिरि मठ से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे कस्बे की महिलाएं व युवतियां बड़ी संख्या में भाग लेंगी। यह कलश यात्रा मठ से बगीची तक जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।