शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का विधिवत शुभारम्भ
मेले के दौरान प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
झुंझुनू, 28 फरवरी। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का शुभारम्भ सोमवार को ग्रामीण हाट आबूसर में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार रहे। इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, महेन्द्र झाझडिया, धर्मपाल जानू, डीएफओ आर.के. हुड्डा, उप निदेशक विप्लव न्यौला, ग्राम सरपंच रोहिताश, आर.एम. योगेश शर्मा, सहा. निदेशक देवेन्द्र चौधरी, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों की और से फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। महाप्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा मलेे में स्थापित विभिन्न उत्पादों की स्टाल्स की जानकारी दी। समारोह में राजस्थानी शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं द्वारा गणपति वंदना, राणीसती बालिका उमावि की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा ग्रुप डांस किया गया। अंत में सभी अतिथियों ने मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया।
उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेला प्रातः 9 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा। मेले में हस्तशिल्प, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग इकाईयों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खान, पान आदि की स्टाल्स भी लगाई गई है। कृषकों के लिए कृषि क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों जैसे उन्नत एवं जैविक खेती की जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग के समन्वय से विशेष स्टाल्स लगाई गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मेला अवधि के लिए प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो बसे बस स्टेण्ड झुंझुनू से मेला स्थल क लिए निःशुल्क संचालित की जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन ः मेले के दौरान बी.एल. किश्तुरी क्लासेज झुंझुनू के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 3 मार्च को सुबह 11 बज सितोलिया प्रतियोगिता एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 4 मार्च को सुबह 11 बजे हरदड़ा (पुरूष एवं महिला) एवं दोेपहर 2 बजे दादा-पोता दौड़ प्रतियोगिता, 5 मार्च को सुबह 11 बजे महिला एवं पुरूष तीन टांग की दौड़ एवं सायं 2 बजे महिला म्यूजिकल चेयर एवं 6 मार्च को सुबह 11 बजे महिलाओं द्वारा मटका दौड़ एवं सायं दोपहर 2 बजे शेखावाटी पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन :
मेल के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन सायं 6.30 बजे से 8.30 बजे तक किया जाएगा। 2 मार्च को महिला अधिकारिता विभाग केे सौजन्य से अन्तरमहाविद्यालय ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7100 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 3 व 4 मार्च का पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हाेंगे। 5 मार्च को रीको कार्यालय की ओर से अन्तरमहाविद्यालय ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7100 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।7 मार्च को राजस्थानी लोक नृत्य, लाइव आर्केस्टा के साथ ओल्ड गाल्ड गीत एवं कारगिल वार की जीवन्त प्रस्तुति मैसर्स केडिया हेण्डिक्राफ्ट औ.क्षे. झुंझुनू प्रो. सुरेन्द्र केडिया के सौजन्य से की जाएगी। 8 मार्च को विराट कवि सम्मेलन जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला यूनिवसिटी चुडेला के सौजन्य से किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।