मेले में आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर धोक मारी । मेले में लड़के और लड़कियों की कबड्डी के मैचों का भी आयोजन किया गया।मलसीसर उपखंड क्षेत्र के गांव टमकोर में लोक देवता बाबा रामदेव जी का वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन हुआ ।
जिसमें लड़कियों की कबड्डी में टमकोर विजेता रहा व राऊ ताल उपविजेता रहा ,वहीं लड़कों के कबड्डी के मैच में खोहरी विजेता रहा व राऊ उपविजेता रहा।
वार्षिक मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की जिसमें बच्चों के खिलौने ,मिठाई ,प्लास्टिक के सामान के विक्रेता बड़ी संख्या में थे।
1 टिप्पणियाँ
Jai baba ri. Sabka bhali kare
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहाँ दर्ज करें।