टमकोर में निकली घोड़ी पर बिठाकर निकली बेटियों की बनोरी
टमकोर में कुमावत समाज के परिवार द्वारा अपनी लड़कियों की शादी पर घोड़ी पर बिठा कर डीजे के साथ बनोरी निकली गयी। बेटी मनीषा व कविता की बनोरी में पिता मूलचंद, दादा नारायण राम सहित पूरा परिवार,समाज गांव के लोगो ने भाग लिया। मूलचंद प्रजापत ने बताया कि हमारी दोनों लड़कियों ने अपनी उच्च शिक्षा पुरी कर ली है आजकल बेटियों के प्रति लोगो मे जागरूकता हैं, कि बेटी पढ़े और आगे बढ़े। अगर बेटी को अधिकार दिए जाएं तो बेटी हर क्षेत्र में बेटे से आगे निकल सकती हैं। इस अवसर पर बेटी कविता ने बताया की परिवार के लोगो ने जो आज यह काम किया है यह हमारे समाज ने पहली बार किया गया हैं हम बहुत खुश हैं कि लोग बेटियों को भी बेटों से ज्यादा महत्व दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।