टमकोर धरने पर पहुँची मेडिकल टीम किया स्वास्थ्य परीक्षण।
शनिवार, जनवरी 29, 2022
मलसीसर उपखंड के गांव टमकोर में ग्राम पंचायत कार्यालय शिफ्ट करवाने के लिए ग्राम वासियों का धरना तीसरे दिन भी चालू है जहां गांव के चार ग्रामीण रघुवीर सिंह सुनील प्रजापत मनोज योगी व प्रमोद फगेड़िया आमरण अनशन पर कल से बैठे हुए हैं। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर उनका स्वास्थ्य चेक किया हैं स्वास्थ्य में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। धरनार्थियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है लेकिन हमारे जज्बे में गिरावट नहीं होगी हम अंत समय तक भी लड़ते रहेंगे। हम हमारा पंचायत भवन कार्यालय शिफ्ट करवा कर ही दम लेंगे धरने रात के समय पर भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं जुट रहे हैं। धरने पर सुधीर जांगिड़, कैप्टन भवरलाल, नरेन्द्र धेतरवाल,करणी सिंह,जगदीश शर्मा, विमल प्रजापत, राजू नायक,पंच कृष्ण कुमार,रणजीत मीणा, रामनिवास प्रजापत, सुभाष सहारण,ताराचंद दर्जी,केशुराम,मोहनसिंह राठौड़, मनोज प्रजापत,विमल चोरडिया, सत्यनारायण रेपस्वाल, नोरतम जांगिड़,सुभाष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।