टमकोर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन मोहल्ला में भामाशाहों ने वितरण की स्वेटर व गर्म टोपी।
मलसीसर उपखंड क्षेत्र के टमकोर ग्राम में स्तिथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन मोहल्ला में भामाशाहों ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर व गर्म टोपी का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रहलाद राय योगी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत गरीब व घुमंतू जाती के विद्यार्थियों को शिवशंकर आर्य व उनकी पत्नी की प्रेरणा से माखरिया परिवार ने विधालय के बच्चों को गर्म स्वेटर का व टमकोर निवासी मुंबई प्रवासी मांगीलाल पटवारी की प्रेरणा से उनकी बहन शकुंतला देवी कन्हैया लाल जोड़ीवाल पुत्री (स्वर्गीय रावतमल जी पटवारी) के पुत्र रतन जोड़ीवाल तारानगर निवासी सूरत प्रवासी ने बच्चों को गर्म टोपी वितरण की।
कार्यक्रम में विजय सिंह राठौड़, रुस्तम रेयान,हरीश पारीक व विकास स्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन व अतिथियों ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।