-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में हुई रोडवेज बस ओर लोक परिवहन की बस में टक्कर।

 मलसीसर-झुंझुनूं मार्ग पर खारिया गांव में रोडवेज बस ने मारी लोक परिवहन की बस को पीछे से टक्कर। 


झुंझुनूं के मलसीसर में दो बस ड्राइवरों की सवारियां लेने की होड़ कई यात्रियों के जीवन पर आफत बन गई। सवारियां लेने की होड़ में रोडवेज बस ने लोक परिवहन बस को पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर में 3 सवारियां घायल हो गयी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए नजदीकी मलसीसर सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया। मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि झुंझुनूं से चली दोनों बसें रोडवेज और प्राइवेट बस आपस में सवारिया लेने का कंपटीशन कर रही थी। इसी दौरान झुंझुनू मलसीसर रोड़ पर आगे चल रही लोक परिवहन बस के सामने गाय आ जाने से खरिया बस स्टैंड के पास लोक परिवहन बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया।



अचानक ब्रेक लगने से रोडवेज बस ने पीछे से लोक परिवहन बस को टक्कर मार दी। अचानक टकराने से बसों में बैठी सवारी असंतुलित होकर आपस में टकरा गई। दोनों बसों की टक्कर से 3 सवारियों को गंभीर चोटें आई वहीं कुछ सवारियों को मामूली चोट लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल सवारियों को नजदीकी मलसीसर सीएचसी पहुंचाया। वहीं एंबुलेंस आने में हुई देरी से कई सवारियां अपने निजी वाहनों से झुंझुनू अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में तीन सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है मामले पर कार्रवाई कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code