विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मलसीसर द्वारा सनराइज ओवर अयोध्या के विरोध में मलसीसर एसडीएम को देश के राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
25 नवंबर 2021 को मलसीसर तहसील में एसडीम महोदय को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सनराइज और अयोध्या जो सलमान खुर्शीद द्वारा पुस्तक लिखी गई है जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भी कांग्रेसी नेता रह चुके हैं जिस किताब में हिंदुत्व की तुलना मानवता विरोधी क्रूर इस्लामिक आंतकवादी संगठन बोको हराम व आईएसआई से कर भारतीय जनमानस में हिंदू धर्म एवं हिंदुत्व जीवन शैली को बदनाम कर विश्व कल्याणकारी हिंदू धर्म को नष्ट करने की कुत्सित प्रयास किया गया है जिससे सही सुनो हिंदू समाज का अपमान किया है हिंदुत्व की तुलना मानवता विरोधी क्रूर इस्लामिक आंतकवादी संतुलन से तुलना खुर्शीद ने जिसको बुखारा हम से तुलना की है वह एक कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन है नाइजीरिया ने साल 2009 से लेकर अब तक 3:30 लाख बेगुनाह लोगों को कत्लेआम कर चुका है वह कोहराम के खौफ से 3000000 लोग विस्थापित हो चुके हैं तथा लाखों लोगों ने दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी है कि संगठन बोको हराम नरसंहार और अपनी कुर्ता के लिए जाना जाता है आज वह को राम मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है खुर्शीद ने एक और आतंकी संगठन की दुआ हिंदुत्व की है अब उस आई एस आई के बारे में आई एस आई का आका al-baghdadi था जिसने 2015 में दहशतगर्दी के दम पर बेगुनाहों को मौत के घाट उतारा चिड़िया से लेकर इराक तक 10,000 से ज्यादा बेगुनाहों को आईएसआई आतंकवादियों ने मारा इस्लामिक स्टेट का खात्मा करने के लिए अमेरिका व नाटो की वायु सेना ने कई सालों तक बम वर्षा करनी पड़ी थी ऐसे खतरनाक आंतकी संगठन बोको हराम और आई एस आई की तुलना हिंदुत्व से कैसे कर दी दुनिया में एक भी उदाहरण ऐसा नहीं है जो कि हिंदू ने अपने शरीर पर बम बांधकर विस्फोट किया हो परदेश कि मैं कुछ देश छोड़ने की बात करने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी लोग हैं जो हिंदुत्व को पहले से ही धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ समझा कर यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिंदुत्व जोड़ने वाला नहीं छोड़ने वाला विचार है वजह है हिंदू की सहिष्णुता और सावरकर का नाम दरअसल हिंदुत्व शब्द को असल पहचान वीर सावरकर ने जुलाई 1923 में हिंदुत्व पर पुस्तक लिख जिससे हिंदू विरोधी ताकते आज दिन तक स्वीकार नहीं करती सलमान खुर्शीद की पुस्तक के मायने ।
आप इस्लाम के अनुयाई होकर आखिर आप को हिंदू धर्म हिंदूत्व की ही गौ माता की क्यों जरूरत पड़ी है हिंदुत्व आई एस आई जैसा होता है तो राम मंदिर का फैसला कोर्ट से नहीं किसी और तरीके से होता पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद को सिर्फ इतना बता दूं कि हिंदुत्व पर अगर आतंकवादी संगठनों आई एस आई और वह को राम जैसा होता तो राम मंदिर के लिए कोर्ट के फैसले के एग्जाम नहीं किया गया होता अब तक मंदिर बन चुका होता और कई वर्षों तक रामलला टेंट में ना होते भारत में एक भी मस्जिद नहीं होती वैसे ही जैसे छप्पर मुस्लिम देशों में एक भी मंदिर नहीं है सच यह है कि हिंदू का जागरण में हिंदू की बढ़ती राजनीतिक समझदारी कांग्रेस को रास नहीं आ रही खुर्शीद व कांग्रेस चुनावी लाभ हेतु हिंदुत्व कई शब्द चस्पा कर सफल होना चाहती है पर सफल नहीं होगी अब हमारी राष्ट्रपति महोदय से एक ही मांग है प्रार्थना है कि ऐसे राष्ट्र विरोधी देश विरोधी गलत लोग हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो एवं उनकी गिरफ्तारी हो और उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है इनसे सब अधिकार छीन लिया जाए जो कि देश में सांप्रदायिकता फैलाते हैं ।
जिसमें ज्ञापन देते समय विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग राहुल चौमाल मंत्री विष्णु कांत शास्त्री पुर्व विहीप अध्यक्ष अरुण कोशिक ,संरक्षक सुधीर चौमाल, लक्ष्मी कांत मिश्रा हेमंत बारी कपिल खत्री करण निर्माण भरत चौहान मनोहर खींची सजन जी भार्गव राजू राजपूत मनोज , पीयूष बावलिया आकाश भाटी वाडिया गौरव शर्मा रमेश हमीरवासिया एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।