-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

फसल ख़राबे ओर मुआवजे को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा मलसीसर में किसानों का धरना।

 किसानों का धरना मलसीसर तहसील के सामने चौथे दिन भी रहा जारी।

फसल खराबे के मुआवजे व बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानो का तहसील के सामने चौथे दिन भी धरना रहा जारी। धरने के संयोजक गोकुल चंद सोनी ने बताया कि किसानों का धरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा और सरकार से अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का मूल्यांकन करवा कर मुआवजा लेकर ही रहेंगे।
धरने के संयोजक जिलापरिषद सदस्य गोकुलचंद सोनी से मीडिया ने एक सवाल किया कि फसल पकाई के समय किसानों को यहाँ आना और धरना देना कहा तक उचित है तो सोनी ने जबाब देते हुए बताया कि किसान भी अपनी जायज मांग को लेकर ही धरना दे रहे हैं। वास्तव में अतिवृष्टि के कारण फसल का बहुत नुकसान हुआ है और फसल से पैदावार न के बराबर हो गई हैं वरना पकी हुई फसल को किसान खेतो में छोड़कर यहाँ अपना समय बर्बाद नही करता। 

उन्होंने बताया कि हमारी मांगे जायज हैं सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा।क्योंकि किसान बर्बाद हो चुका ओर सरकार इनकी समस्या को अनदेखा कर ओर भी बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। वही सरकार भी बीमा कंपनियों को फायदा दे रही हैं और किसानों के हितों को अनदेखा कर रही हैं।

धरने में रामकुमार, बाला राम, रणजीत पंच, बरकत अली, नंदकिशोर, सुरेन्द्र चौधरी, मोहर सिंह नायक, आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code