मलसीसर तहसील के सामने किसानों द्वारा चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर किसानों ने आमसभा का किया आयोजन।
मलसीसर तहसील किसान संघर्ष समिति की तरफ से आज उपखंड कार्यालय के समक्ष दिये जा रहे अनिश्चित काल के धरने के समर्थन में आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगदीश पूनियां ने की। किसान संगठन के संयोजक गोकुल चंद सोनी ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर बतलाया कि सरकार के नुमायंदे इस क्षेत्र के किसानों को उचित लाभ दिलवाने की बजाय बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों इस क्षेत्र के कुछ गांवों में आई कृषिविभाग व बीमा कंपनी ने किसी भी गांव के किसी भी खेत का मूल्यांकन अधिसूचना के क्लाज 9 के पैरा 4 के अनुसार मूल्यांकन नहीं किया है जबकि इस क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने इसके लिये वांछित प्रपत्र भरकर प्रस्तुत किया था। अब भी अधिकारीगण पटवारियों की अनुपस्थिति का नाम लेकर किसानों की फसल का उचित व नियमानुसार मूल्यांकन कराये जाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं।
इसलिये सभी उपस्थित किसानों से संघर्ष के लिये उचित रूपरेखा तैयार करने का निवेदन किया। सभा को पूर्व प्रधान गिरधारी लाल, कृष्ण कुमार जानू, हफीज खान, शुभ करण बाडेट, महेंद्र चंदवा, फतेह मो. खान, चिरंजी चौहान, बजरंग सिंह, प्रेम सिंह गोखरी, हरिसिंह मलसीसर सहित अनेक किसान नेताओं से संबोधित किया। अंत में निर्णय लिया गया कि जब तक हमारी दोनों मांगें इस खरीफ की फसल का राज्य सरकार से मुआवजा व बीमा क्लेम तथा रबी की फसल के लिये अधिसूचना में चना की फसल को पटवार क्षेत्र के लिये अधिसूचित स्वीकार नहीं किया जाता धरना यथावत जारी रहेगा तथा 26 अक्टूबर 21 को विशाल सभा आयोजित कर आगे का निर्णय किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।