-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

Big Breaking- भारत सहित पूरी दुनियां में बंद हुए फेसबुक,वाट्सएप व इंस्टाग्राम के सर्वर।

 कल रात 9 बजे के आसपास भारत सहित पूरी दुनियां के कुछ देशों में विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, वाट्सएप व इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन हो गए जिससे इन साइट्स ने काम करना बंद कर दिया।


तकरीबन छह घंटे तक डाउन रहने के बाद इन ऐप्स ने फिर से आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद यह साफ नहीं हो सका था कि इसके पीछे की वजह क्या थी। कुछ लोगों ने इसे साइबर अटैक बताया था तो किसी का कहना था कि डीएनएस इश्यू है। वहीं, कंपनी ने बयान जारी करके कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी है और वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है।

छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फिर से चालू हो गया है। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में यह डाउन था। भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के चार बजे वॉट्सऐप की सेवा फिर से शुरू हो गई। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम इतने घंटों तक क्यों डाउन रहे।

मार्क जुकरबर्ग-सीईओ फेसबुक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं, व्यवधान के लिए खेद। मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है।


क्या हैं DNS

DNS को आप इंटरनेट के बैकबोन की तरह समझ सकते हैं। दरअसल आप अपने कंप्यूटर में जब कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो DNS आपके ब्राउजर को ये बताता है कि किसी भी वेबसाइट की आईपी क्या है। हर वेबसाइट की आईपी होती है, ट्विटर या फेसबुक के केस में DNS आपके ब्राउजर को जानकारी देता है कि ट्विटर और फेसबुक की आईपी क्या है। ऐसे में फेसबुक और ट्विटर का अगर रिकॉर्ड डीएनएस डेटाबेस से मिट जाता है तो आप और आपका कंप्यूटर ये नहीं जान पाएंगे कि फेसबुक और ट्विटर क्या हैं और उन्हें ऐक्सेस भी नहीं कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code