पूरी दुनिया मे भारत सहित बहुत से देशों में सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक,वाट्सएप व इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ एक साथ डाउन।
भारत सहित पूरी दुनिया के कुछ देशों मे रात लगभग 9:15 बजे के आसपास सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया है, जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, फेसबुक या इंस्टाग्राम की साइट या ऐप खोलने पर यूजर्स को स्क्रीन पर सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सर्वर डाउन होने से परेशान लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर से इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण या जानकारी सामने नहीं आई है कि ऐसा क्यों हुआ है।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले भी फेसबुक समेत इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स का सर्वर कई बार डाउन हो चुका है। जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
1 टिप्पणियाँ
बङे ही दुर्भाग्यपूर्ण धटना है! इतने बड़े नेटवर्किंग के अचानक बंद हो जाना जीसकी अभी तक कोई टीपणी भी संचालित कम्पनी व्दारा की गई है! कृपया इसे जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाय!
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहाँ दर्ज करें।