-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया का हुआ मलसीसर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला से किया अभिनन्दन।

 मलसीसर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

मलसीसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत्तीश पूनियां का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं के प्रेमपूर्वक  आग्रह पर पूनियां ने  अपने जन्मदिन का केक दो दिन पहले काटकर खुशी जाहिर की।



गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत्तीश पूनियां बेरासर में शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद मलसीसर पहुंचे यहाँ बालाजी मंदिर में  उन्होंने सबसे पहले दर्शन किए । बालाजी मंदिर के पुजारी रामकिशन शर्मा व व्यवस्थापक विश्वनाथ पनवाड़ी ने पूनियां को तिलक किया । इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार,पूर्व राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजौर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सरोज श्योराण बीजेपी महिला अध्यक्ष , जयसिंह माठ युवा मोर्चा बीजेपी अध्यक्ष , बीजेपी उपाध्यक्ष प्यारेलाल डूकिया, वरिष्ठ भाजपा नेता विशम्भर पूनियां  ,पूर्व प्रधान सुशीला देवी  आज साथ रहे । 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इक्यावन किलो का पुष्पाहार पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । इसी समय पूर्व प्रधान गिरधारी खीचड़ व युवा नेता रामरतन चौमाल ने पूनियां से आग्रह करते हुए कहा कि आपका जन्मदिन तो 24 अक्टूबर को है लेकिन जन्मोत्सव का आगाज हम आज ही करेंगे तो पूनियां ने केक काटकर खुशी व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया ।


इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ,मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, अरुण कौशिक, यासीन बडगुजर, बनवारीलाल जांगिड़ जाबासर बीजेपी मण्डल मंत्री मलसीसर , सुभाष नायक, भंवर सिंह निर्वाण, विशाल सिंह चौहान, उषा कौशिक, मोहनलाल सिहाग, भंवरलाल मेघवाल, सुभाष खीचड़, दीपचंद राहड़, चेतराम भाकर , शुशील जांगिड़ जाबासर , सुधीर जांगिड़ टमकोर,नरोत्तम जांगिड़ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code