नाबालिक लड़की का अपहरण कर ले जाने के 4 दिन बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज ।
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पापड़ा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया हैं ,पापड़ा गांव में पीड़ित संदीप पुत्र शीशराम जाट ने पड़ोस की संती देवी महिला ने 15 दिन पहले दी थी पीड़ित महिला की बेटी को उठवा देने की धमकी दी थी। धमकी के 15 दिन बाद नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया गया। रिपोर्ट में बताया कि नाबालिक बच्ची के पिता अपनी बहन के घर कोटड़ी लुहारवास आए हुए थे। घर में पीछे नाबालिक लड़की घर पर अकेली थी,जिसका फायदा उठा कर अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग को घर से उठा लिया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि लड़की की खूब खोजबीन की लेकिन नहीं मिली। 31 अगस्त 2021 को नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया जिसके बाद पचलंगी चौकी में मामला दर्ज करवाने के लिए गया लेकिन पुलिस ने 4 दिन तक मामला दर्ज नहीं किया। 3 सितंबर की शाम को उदयपुरवाटी थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ। 7 दिन से नाबालिक का कोई सुराग नहीं लगा है। नाबालिक का अपहरण कर ले जाने के बाद नाबालिक के परिजन सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अपहरण के 4 दिन बाद हुआ थाने में मामला दर्ज।
नाबालिक लड़की को अकेली देखकर अपहरण कर ले गए जिसके बाद नाबालिक के परिजनों की ओर से पचलंगी चौकी में मामला दर्ज करवाने के लिए गए लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। नाबालिक लड़की के परिजन 4 दिन तक पुलिस चौकी व थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन नाबालिक के परिजनों की 4 दिन तक मामला दर्ज नहीं हुआ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।