कोरोना ने दी फिर से दस्तक़ :-चार साल की बच्ची और 44 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।झुंझुनूं शहर में मिले पॉजिटिव केस के मोहल्ले से लिए 100 से अधिक सैंपल।
जिले में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे रहा है। जो तीसरी लहर के आने की संभावना को बढ़ा रहा हैं। सितंबर माह की पहली तारीख को नवलगढ़ की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। वहीं सोमवार को फिर एक साथ दो केस सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नं. 2 की चार साल की बच्ची की रिपोर्ट जयपुर में कोरोना पॉजिटिव आई है। यह बच्ची हाइड्रोस्फिलेस से ग्रसित है। जिसने तीन सितंबर को जयपुर में सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट चार सितंबर को पॉजिटिव आई है। बच्ची को दो साल पहले हाइड्रोस्फिलेस का ऑपरेशन हो चुका है।
वहीं झुंझुनूं शहर के वार्ड नं. 32 में भी एक 44 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति 31 अगस्त को दिल्ली गया था। जहां से तीन सितंबर को वापिस लौटा। इसे पैर में दर्द की शिकायत थी। जिसने बीडीके में इलाज करवाया। यहां पर इसका रेंडम सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों के अलावा मोहल्ले में पास पड़ौस के 100 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए है।
डॉ. गुर्जर ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की ओर कहा अगर सतर्कता नही बरती गई तो कोरोना का फैलना लाज़मी हैं। इसके लिए विशेष तौर से मास्क ओर सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी हैं।साथ ही स्कूल खुलने से बच्चों की भी विशेष ध्यान रखें, बच्चों को स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिग की पालना पर विद्यालय स्टाफ को सतर्कता से पालना करवानी होगी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।