मलसीसर में सेल टेक्स डिपार्टमेंट हुई कार्यवाही, कार्यवाही से कस्बे के व्यापारियों में मचा हड़कंप, लटकाए अपनी अपनी दुकानें के ताले।
शुक्रवार को मलसीसर कस्बे में सेल टेक्स विभाग की कार्यवाही हुई। जिसकी सूचना मिलते ही कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया ओर कार्यवाही के डर से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर के घर चले गए। प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बे के गिल मार्केट के व्यापारी गिल ब्रदर्स के यहाँ विभाग के निर्देश पर पहुँची झुंझुनूं की टीम ने कार्यवाही की। जिसमें गिल ब्रदर्स की सभी दुकानों में स्टॉक व बिल आदि की जांच की गई। देर रात तक चली कार्यवाही ।
कस्बे में हुई उक्त कार्यवाही पूरे दिन व्यापारियों के जुबान पर रही व साथ ही सबको विभाग की टीम से डर बना रहा।
वहीं जिले में इन दिनों चल रही विभागीय कार्यवाही से पूरे जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही इन दिनों मिलावट रोकथाम के लिये फ़ूड सेफ्टी टीम ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मिलावटी सामग्री को रोकने के लिए की जा रही हैं सेम्पलिंग की कार्यवाही जिसमे मिठाई की दुकानों व मसलों की दुकानों से ज्यादातर सैम्पलिंग ली जा रही हैं।
वहीं सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है गुर्जर द्वारा भी इन दिनों जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर अचोक निरक्षण किया जा रहा हैं। जिनमे केंद्रों पर मिल रही ख़ामियों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।