-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं के मनसा माता मंदिर से चोरों ने किया दानपात्र पर हाथ साफ।

 झुंझुनूं के मनसा माता मंदिर में चोरों ने चुराया दान पात्र।

जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मनसा माता मंदिर जो कि झुंझुनूं शहर के उतर दिशा में एक पहाड़ी पर स्तिथ हैं। कल रात मध्यरात्रि को मंदिर परिसर में आये अज्ञात चोरों ने मंदिर से दानपात्र को चोरी कर लिया। मंदिर पुजारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि रात को 10 बजे मंदिर के पट बंद कर के वो अपने निवासी स्थान पर चले गए,जब सुबह चार बजे पूजा के लिए आये तो मंदिर में से दानपात्र गायब था। जिसको मंदिर में लोहे की जंजीरों से ताले की सहायता से बांधा गया था। जब सुबह मंदिर में आए तो जंजीरें टूटी हुई थी और दानपात्र गायब था।



आसपास के क्षेत्र में देखने पर भी दानपात्र का कोई सुराग नही मिला। प्राप्त जानकारी तक मामला पुलिस थाने में दर्ज नही हुआ था। मंदिर प्रशासन ने बताया कि घटना का पता लगाया जा रहा हैं। तुरंत ही मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया जाएगा ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। घटना को लेकर मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ गया।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code