मलसीसर उपखंड क्षेत्र के टमकोर गांव में एक व्यक्ति की कुंड में डूबने से हुई मृत्यु।
मलसीसर उपखंड क्षेत्र के टमकोर गांव में एक व्यक्ति की कुंड में डूबने से मृत्यु हो गयी। मृतक की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही हैं। घटना के अनुसार गाँव के बाहर जोहड़ में स्तिथ कुंड में डूबने से टमकोर निवासी रामुसिह पुत्र हरदेवाराम जाट की कुंड में गिरने से डूबने से मृत्यु हो गयी।
मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की जोहड़ में बने कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम करने के लिए मलसीसर सीएचसी मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।