-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑक्सीजन मैन व भामाशाह कैलाश हाकिम का किया मलसीसर वासियों ने अभिनंदन।

सूरत प्रवासी ओर मलसीसर निवासी भामाशाह कैलास हाकिम का जन्मभूमि पर गाँव वासियों ने किया अभूतपूर्व अभिनंदन। अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में लोगों का प्रेम देखकर "भावविभोर हुए कैलाश हाकिम "


सोमवार को मलसीसर कस्बे के लुहारुका गेस्ट हाउस में श्याम सेवा समिति के संयोजन में सर्व समाज के सौजन्य में पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम के सुपुत्र व सूरत प्रवासी कैलाश हाकिम का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में कस्बे के लगगभ हर वार्ड से व हर समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की व उपप्रधान बिस्मिल्ला चौहान, सीए मनीष अग्रवाल, जीएसटी कमीश्नर उमेश जालान व समाजसेवी देवकीनंदन विशिष्ठ अतिथि थे । वक्ताओं ने कैलाश हाकिम की अगुआई में कोरोना महामारी के भयावह दौर में झुंझुनूं जिले में  बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडरों सहित मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता करवाने के लिये  विशेष धन्यवाद दिया । कस्बे की  श्याम सेवा समिति, ग्राम पंचायत, बजरंग बली भजन मंडली, गणेश नंदी गौशाला, ब्रह्म परिषद, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,राष्ट्रीय कुमावत महासभा, आदर्श युवक मंडल, मुस्लिम समाज सेवा समिति, नायक समाज कमेटी, सैन समाज, आदर्श बाल विद्या मंदिर सीनियर स्कूल, अंबिका बीएड कॉलेज, पेसिफिक इंटरनेशनल स्कूल, नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी,मलसीसर युवा संगठन, संत नंदलाल स्मृति स्कूल , बजरंग दल ,व्यापार मंडल , पिंजरापोल सोसायटी, मित्र मंडल, अग्रवाल समाज सेवा समिति आदि के प्रतिनिधियों ने कैलाश हाकिम का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया व  अभिनन्दन पत्र भेंट किए । 

लंबे समय तक चले कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मौजीज लोगों की  उपस्थिति व प्रेम भाव देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैलाश हाकिम भावविभोर हो उठे उन्होंने कहा मलसीसर कस्बे में जो सामाजिक समरसता की सौंधी महक है वह अतुलनीय है ।  कैलाश हाकिम ने कहा मैं अपने पिताजी की प्रेरणा से मातृभूमि की सेवा करने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा । जहाँ समाज को मेरी जरूरत होगी में दौड़ा चला आऊँगा। ईश्वर ने मुझे जन्मभूमि की सेवा का मौका दिया हैं इसके लिए में अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं।

कार्यक्रम को संतोष शर्मा, अरुण कौशिक, देवराज मीणा, अरुण कौशिक, हरि सिंह महला, मनीष केडिया, सुधीर चौमाल, भवानी सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया । देवकीनंदन शर्मा ने  अपने पिताजी की तरफ से वैदिक श्लोक में  आशिष पत्र भेंट किया ।श्याम सेवा समिति के  अध्यक्ष डॉ मधुसूदन शर्मा ने सभी  अतिथियों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code