सरकार से जनसंख्या नियंत्रण का़नून की मांग को लेकर झुंझुनूं में जनसंख्या समाधान फ़ाउडेसन की बैठक का आयोजन,अब जिले में चलेगा व्यापक स्तर पर अभियान।
जनसंख्या नियंत्रण का़नून की मांग को लेकर आज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला ईकाई झुंझुनू की बैठक केशव आदर्श विधा मंदिर सभागार मे प्रदेशाध्यक्ष नारायण चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी ने बताया कि जिला बैठक मे वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चन्द्र मुख्य वक्ता के रूप मे संबोधित किया। मुख्य वक्ता कैलाश चन्द्र ने जनसंख्या विस्फोट की समस्या से प्राकृतिक संसाधन की किल्लत के साथ साथ बेरोजगारी व पर्यावरण से जुडी समस्याओ का मूल कारण है। प्रदेशाध्यक्ष नारायण चौधरी ने जनसंख्या समाधान फ़ाउडेसन की नीति व कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था मे जन जागरण जरूरी है।
फाउंडेशन शीध्र ही प्रदेश स्तर से तहसील स्तर तक व्यापाक जन जागरण अभियान शुरू करेगा।कार्यक्रम को फांउडेशन के संरक्षक पुर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा, प्रदेश सचिव भागीरथ सिंह भावरिया ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा हरिसिंह गोदारा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम मे बगड नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द राठौड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकीया, राजेन्द्र भाम्बु , राकेश शर्मा बगड, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, सरजीत चौधरी,रवि लम्बा, विजेन्द्र हटवाल,दलीप सैनी, मनीष सैनी, सुनील लाम्बा,रामनिवास सैनी, महेन्द्र सोनी,चन्द्रप्रकाश, वरिष्ठ नेता अरूण शर्मा,ख्यालीराम कुमावत, ताराचंद कुमावत कमल सैनी आदि उपस्थित हुए।आगुन्तकों का आभार रवि लम्बा ने प्रकट किया व कार्यक्रम का संचालन मुलचंद झाझडिया ने किया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।