-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मंडावा विधानसभा में बिसाऊ अस्पताल बनेगा मॉडल हॉस्पिटल।

बिसाऊ का जटियाअस्पताल जल्द बनेगा मॉडल अस्पताल।


बिसाऊ कस्बेवासियो व आसपास के क्षेत्र के लिए विधायक रीटा चौधरी व चिकित्सा विभाग ने दी सौगात। कस्बे का सेठ रामगोपाल जटिया अस्पताल क्षेत्रीय विधायक रीटा चौधरी की अनुसंशा पर जल्द ही मॉडल अस्पताल बनेगा। इसके लिए सरकार ने विधायक कोटे से एक करौड़ रूपये स्वीकृत किए है। जिले से 7 सीएचसी को क्षेत्रीय विधायको की अनुसंशा पर मॉडल अस्पताल के रूप में उप जिला अस्पताल के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिसमे मंडावा विधानसभा क्षेत्र में बिसाऊ सीएचसी का चयन हुआ है।


 अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश चौधरी के अनुसार जल्द कस्बे का 50 बेड का रेफरल अस्पताल अब मॉडल अस्पताल के रूप में बदलने वाला है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा मांगी गई जानकारियां व सूची जिला चिकित्सा अधिकारी को भेज दी गई है। मॉडल अस्पताल में पांच बेड का आईसीयू वार्ड, ए ग्रेड ऑपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, लेप्रोस्कोपी आदि की जांच सुविधा और चार विशेषज्ञ डॉक्टर जिसमें सर्जन, फिजिशियन, गाइनिंग, शिशु रोग और चार एम ओ व एसएमओं चिकित्सकों की मांग की गई है। उम्मीद है की जल्द अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code