झुंझुनूं में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास,उखाड़ा मंदिर से सैंकड़ों वर्षों पुराना शिवलिंग।
श्रावण मास जैसे पवित्र महीने में झुंझुनू के ऐतिहासिक जोरावर गढ ( पुरानी जेल ) से किसी असमाजिक तत्व ने सैकड़ों वर्ष पुराने शिवलिंग को उखाड़ लिया । सुबह जब मंदिर के पुजारी जी मंदिर में पुजा करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब मिला। पुजारी जी ने शिवलिंग गायब होने की घटना से तुरंत पुलिस को अवगत कराया।
सायंकाल को झुंझुनू नगर की सबसे व्यस्ततम जगह गांधी चौक पर पत्रकार चन्द्रकान्त बंका व अजीत, जो वहां नाश्ता कर रहे थे उन्होंने देखा कि कुछ भीखारी जैसे दिखने वाले छोटे लड़के शिवलिंग से खेल रहे थे जिनपर पत्रकार बंधुओं ने तत्परता से शिवलिंग को अपने कब्जे में लिया व मंदिर के पुजारी को अवगत कराया ।
सुचना मिलते ही मंदिर के पुजारी व गऊ रक्षा दल व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे व शिवलिंग को अपने कब्जे में लिया और शिवलिंग लेकर सभी झुंझुनूं कोतवाली पहुंचे।
झुंझुनू कोतवाल साहब ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने शिवलिंग को वापस विधिवत स्थापित करने के लिए मंदिर में में लेकर गए ।
कल पुनः शिवलिंग को विधिवत यथा स्थान स्थापित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।