-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में युवक ने किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, किसी को बताने पर वीडियो वायरल व जान से मारने की दी धमकी।


मनचले युवक की करतूत,विवाहित महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास:
किसी को बताने पर अश्लील। विडियों वायरल करने और महिला की बच्ची को उठाने और महिला को जान से मारने की धमकी दी,परिजनों ने करवाया चिड़ावा थाने में मामला दर्ज।

प्रदेश में महिलाएं और युवतियां कितनी सुरक्षित है इसकी बानगी शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिलती है। जिले में रोज दुष्कर्म व अपहरण जैसी घटनाओं का स्तर एकदम से बढ़ता जा रहा हैं। मीडिया में रोज इस प्रकार की खबरें मिल आती रहती हैं,परन्तु अपराधियों के हौसले उतने ही बुलंद है जितनी ढीली पुलिस की कार्यवाही।


ताजा मामला झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाने के अंतर्गत गांव श्यामपुरा मटाणा का मामला है जहां एक मनचले युवक ने एक विवाहित महिला का जीना हराम कर रखा है।मनचला युवक केरपुरा कला चिड़ावा का निवासी दिनेश कुमार बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से विवाहित महिला पर अश्लील फब्तियां कस रहा है और वही 13 अगस्त की दोपहर आरोपी युवक दिनेश कुमार ने विवाहित महिला को खेत में पकड़ कर अश्लील हरकतें शुरू की और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।


महिला के विरोध करने और चिल्लाने पर पास ही में काम कर रहा महिला का पति दौड कर आया मगर तब तक आरोपी दिनेश कुमार महिला को ​इस बारे में किसी को ना बताने की धमकी देकर भाग गया।आरोपी ने किसी को बताने पर महिला के अश्लील वीडियो वायरल करने और महिला की 4 साल की बच्ची को उठा लेने और जान से मारने की धमकी भी दी।डर से सहमी महिला और उसके परिवार को आरोपी द्धारा लगातार मिल रहीं धमकियाों से परेशान होकर महिला के परिजनों ने चिड़ावा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी लगातार महिला और उसके परिजनों को धमकियां दे रहा है।फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।मामले की जांच चिड़ावा सीओ कर रहे हैं।

महिला का पालतू कुत्ता आरोपी पर भौंका तो गुस्से मे आरोपी ने कुत्ते पर वार कर टांग तोड दी।


आरोपी दिनेश कुमार कितना वहशी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 अगस्त को जब आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो महिला के चिल्लाने पर पास ही खडा महिला का पालतू कुत्ता आरोपी पर जोर जोर से भौंकने लगा तो आरोपी ने गुस्से में आकर कुत्ते को लाठी से पीटकर उसकी टांग तोड़ दी।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code